R Madhavan बने इस शानदार मोटरसाइकिल के पहले भारतीय मालिक, जानें कीमत..

बॉलीवुड और साउथ फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से सभी को इंप्रेस करने वाले एक्टर आर माधवन की पॉपुलैरिटी हर तरफ है. एक्टर अपनी फिल्मों से बड़े कमाल करते नजर आते हैं. पिछले कुछ समय में तो उनकी एक्टिंग का लोहा सभी ने माना है. इसके अलावा वे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. एक्टर के प्रशंसक जानते हैं कि आर माधवन को बाइक्स का कितना शौक है. अब एक्टर ने अपने इस शौक को और भी विस्तार दे दिया है. उन्होंने एक नई मोटर साइकिल ली है. लेकिन खास बात तो ये है कि ये वो मोटर साइकिल है जो उनसे पहले भारत में किसी के पास नहीं थी. उन्होंने हाल ही में ब्रिक्सटन क्रॉमवेल 1200 खरीदी है. वे ऐसा करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.

Advertisement

ब्रिक्सटन क्रॉमवेल 1200 की बात करें तो ये एक ऑस्ट्रियन ब्रांड की मोटर साइकिल है. इसकी पूछ धीरे-धीरे भारत में बढ़ रही है और आर माधवन के लेने के बाद से तो इसकी पॉपुलैरिटी चुटकियों में और भी बढ़ गई है. इस मोटर साइकिल की बात करें तो इसकी कीमत भारतीय बाजार में 7 लाख 84 हजार रुपये के करीब है. ये बाइक अपने फीचर्स की वजह से सुर्खियों में है. साथ ही इसकी खास बात है इसका रैट्रो लुक जो लोगों को इसे खरीदने के लिए आकर्षित कर रहा है.

आर माधवन ने क्या कहा?

आर माधवन ने भी इस बाइक की तारीफ की. उन्होंने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. एक्टर ने कहा- ‘जिस पल मैंने क्रोमवेल 1200 को देखा मुझे समझ आ गया था कि ये स्पेशल है. ये सिर्फ इसकी सवारी के बारे में नहीं है, ये एक तजुर्बे के बारे में है. ये हमें नॉस्टेलजिया से जोड़ती है. अधुनिक इंजन और पुराने जमाने की डिजाइन का ये एक अद्भित संतुलन लिए हुए है. ये मोटरसाइकिल अपनी स्टाइल के बल पर मेरी पर्सनालिटी को इनहैंस कर रही है. भारत में ब्रिक्सटन क्रॉमवेल 1200 का पहला ओनर बनने के मौके पर मैं जितना खुशी का एहसास कर रहा हूं शायद इससे ज्यादा खुश मैं कभी नहीं हुआ.’ इसके अलावा उन्होंने इसकी स्टाइल और फीचर्स के बारे में डिटेल्स में अपनी बात रखी.

Advertisements