धनुष और सोनम कपूर की फिल्म ‘रांझणा’ कई दिनों से सुर्खियों में बनी हुई है. कारण है इसके क्लाइमैक्स में किया गया बड़ा बदलाव. 2013 में आई डायरेक्टर आनंद एल राय की ये फिल्म हाल ही में सिनेमाघरों में री-रिलीज हुई है. इसके क्लाइमैक्स को एआई की मदद से बदलकर सिनेमाघरों में उतारा गया है. इसके लिए मेकर्स की सहमति नहीं ली गई थी. ऐसे में आनंद एल राय और फिल्म के हीरो रहे धनुष ने इस बदलाव की आलोचना की थी. अब बताया जा रहा है कि डायरेक्टर और एक्टर मिलकर इसके खिलाफ लीगल एक्शन लेने का प्लान बना रहे हैं.
लीगल एक्शन लेंगे धनुष-आनंद?
रिपोर्ट्स की मानें तो डायरेक्टर आनंद एल राय और धनुष, फिल्म ‘रांझणा’ के एआई से बदले गए क्लाइमैक्स को लेकर कानूनी कार्रवाई पर विचार कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि फिल्ममेकर की तरफ से एक बयान भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि उनकी टीम कानूनी रास्ता अपनाने का सोच रही है. फिल्म के क्लाइमैक्स को इस तरह एआई से बदलने पर आनंद ने कहा कि ये बहुत खतरनाक है. ऐसा लग रहा है जैसे फिल्म से उसकी आत्मा को ही निकाल दिया गया हो. इसके अलावा डायरेक्टर ने कहा कि वो अपनी दूसरी फिल्मों को लेकर बहुत चिंतित हैं. आनंद के साथ एक्टर धनुष भी चिंतित हैं.
फिल्म ‘रांझणा’ के तमिल वर्जन को 1 अगस्त को सिनेमाघरों में री-रिलीज किया गया था. इसका नाम Ambikapathy है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से ‘रांझणा’ के क्लाइमैक्स सीन को बदल दिया गया था. फिल्म के नए वर्जन में कुंदन मरता नहीं है बल्कि अपनी आंखें खोल लेता है और उठकर बैठ जाता है. उसके दोस्त बिंदिया (स्वरा भास्कर) और मुरारी (जीशान अयूब) उसे देख खुशी के आंसू बहाते हैं. फिल्म का क्लाइमैक्स सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.
डायरेक्टर आनंद एल राय ने इंस्टाग्राम पर एक लंबी पोस्ट शेयर की थी. इसमें उन्होंने फिल्म के एआई से बदले गए अंत की आलोचना करते हुए लिखा था, ‘पिछले तीन हफ्ते बेहद परेशान करने वाले रहे हैं. रांझणा में ये बदलाव मेरी जानकारी या सहमति के बिना हुआ है. एआई से बदले गए क्लाइमैक्स के साथ रांझणा की दोबारा रिलीज ने मुझे पूरी तरह से परेशान कर दिया है. इससे ऐसा लगा कि फिल्म की आत्मा निकाल ली गई हो.’ वहीं धनुष ने भी X पर एक लंबी पोस्ट शेयर कर ‘रांझणा’ में एआई के इस्तेमाल की निंदा की थी.