झुंझुनूं: जिले में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई. इंडाली निवासी RAC कांस्टेबल राजकुमार कांटीवाल ने घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी और 6 वर्षीय बेटे पर तलवार से ताबड़तोड़ वार कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसके बाद उसने खुद ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार दंपति झुंझुनूं की किसान कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहे थे.
करीब 7 साल पहले राजकुमार की शादी कविता से हुई थी, जो ग्राम विकास अधिकारी (GDO) के पद पर कार्यरत है. दोनों के बीच पिछले 5 वर्षों से पारिवारिक विवाद चल रहा था.
सोमवार को गुस्से में आए राजकुमार ने पत्नी कविता पर तलवार से हमला कर दिया, जिसमें उसकी दो उंगलियां कटकर अलग हो गईं. बेटे के गले पर भी गहरा वार किया गया. दोनों को गंभीर हालत में बीडीके अस्पताल लाया गया, जहां से कविता को जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया है, जबकि बेटे का उपचार बीडीके में जारी है.
इधर घटना के तुरंत बाद राजकुमार कांटीवाल रतनशहर रेलवे स्टेशन पहुंचा और ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है.