उत्तर प्रदेश : बहराइच पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ दो दोस्तों को दरगाह थाने की पुलिस ने शुक्रवार शाम को गिरफ्तार कर लिया. दोनों बाइक चोरी कर पड़ोसी देश नेपाल सहित दूसरे जिलों में बेच देते थे. इनके कब्जे से पुलिस ने सात बाइकें बरामद की हैं.
दरगाह पुलिस को सूचना मिली कि इमामगंज निवासी मोहम्मद अफाक व अनस बाबू बाइक चोरी कर उसे गैर जिले ओर पड़ोसी देश नेपाल में ले जाकर बेचने वाले हैं. पुलिस ने शुक्रवार देर शाम पहाड़ा फक्कड़ मार्ग निकट सिटी मांटेसरी स्कूल के पास दबिश दी.
वहां दोनों आरोपी सात बाइकों के साथ पकड़ लिए गए. पुलिस ने बरामद बाइक को सीज कर दिया है. अभियुक्तों के विरुद्ध केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा ने बताया कि दोनों अभियुक्त मित्र हैं। जिले में बाइक चोरी कर दूसरे जनपद में बिक्री करते थे. दोनों के विरुद्ध पहले से भी कई मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं.