टीचर वो गुरु होता है जो बच्चे को अच्छी तालीम देता है, ताकि वो आगे चलकर अपना भविष्य बना सके. टीचर जो कुछ भी बच्चों को समझाते हैं, वही बच्चों के दिमाग में बैठ जाता है. मगर कुछ शिक्षक ऐसे भी होते हैं जो बच्चों के साथ अच्छा सलूक नहीं करते. ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग से भी सामने आया है. यहां नर्सरी क्लास की छात्रा ने जब प्रिंसिपल को राधे-राधे कहकर उनका अभिवादन किया तो वो गुस्से में तिलमिला उठीं. उन्होंने बच्ची को मारा-पीटा, फिर उसके मुंह पर टेप चिपका दी.
बच्ची ने घर जाकर परिजनों को पूरी बात बताई, जिसके बाद उन्होंने थाने में प्रिंसिपल के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने फिर महिला प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया. उनसे पूछताछ जारी है.
Advertisements