छत्तीसगढ़ में राधिका खेड़ा और सुशील आनंद शुक्ला के विवाद के बाद राधिका खेड़ा ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था, इस्तीफे के एक दिन बाद उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया है। राधिका खेड़ा ने दिल्ली में बीजेपी के मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ली है। बता दें कि कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद से ही उनकी बीजेपी में शामिल होने की अटकलें शुरू हो गई थी।
5 तारीख को दिया था इस्तीफा
कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय मीडिया समन्वयक राधिका खेड़ा ने 5 मई को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता और राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दे दिया था. राधिका खेड़ा ने छत्तीसगढ़ में अपने साथ कांग्रेस पार्टी में
दुर्व्यवहार होने का आरोप लगाया था। राधिका खेड़ा और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद मामला कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज तक भी पहुंचा था। जिससे यह मामला राष्ट्रीय स्तर पर भी चर्चा में आ गया था।
राधिका खेड़ा ने बीजेपी में शामिल होने पर कहा कि वह कौशल्या माता की धरती छत्तीसगढ़ से आती हैं, इसलिए राम भक्त होने के नाते मैं बीजेपी में शामिल हो रही हूं। आज की कांग्रेस पार्टी महात्मा गांधी वाली कांग्रेस पार्टी नहीं रही है। यह राम विरोधी और हिंदू विरोधी कांग्रेस पार्टी है।