राधिका मेरे लिए बस को-एक्टर थी…’, बोले टेनिस प्लेयर के साथ गाना शूट करने वाले इनामुल, बताया चैनल से क्यों हटाया Video

स्टेट लेवल की टेनिस प्लेयर राधिका यादव ने ‘कारवां’ नाम के म्यूजिक वीडियो में भी काम किया था, जिसमें उनके अपोजिट सिंगर इनामुल हक थे. राधिका की उनके पिता दीपक यादव ने कल गुरुग्राम स्थित घर में गोली मारकर हत्या कर दी थी. आरोपी पिता ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है. इनामुल हक ने बताया कि म्यूजिक वीडियो रिलीज होने के बाद राधिका यादव ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया था. जब इनामुल ने राधिका से सोशल मीडिया अकाउंट डिएक्टिवेट करने का कारण पूछा तो उसने जवाब दिया कि वह अपने काम में व्यस्त थी और कुछ समय के लिए ही अकाउंट बंद किया था.

Advertisement

इनामुल ने बताया कि उन्होंने आखिरी बार तीन-चार महीने पहले राधिका को शूट के लिए मैसेज भेजा था, लेकिन उसका कोई जवाब नहीं आया. सिंगर ने बताया कि उनका राधिका के साथ प्रोफेशनल रिश्ता था. दोनों म्यूजिक वीडियो के लिए ही मिले थे, बाद में कोई मुलाकात नहीं हुई. इनामुल के मुताबिक राधिका अपनी मां के साथ ‘कारवां’ म्यूजिक वीडियो के शूट में आती थी. उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि जब उनका आखिरी वीडियो राधिका के साथ रिलीज हुआ था, तो उसने बताया था कि पापा को यह गाना बहुत पसंद आया है.

इनाम ने बताया कि वह सिर्फ राधिका के साथ वीडियो शूट करने के लिए दिल्ली आए थे, जिसे उसकी मां की उपस्थिति में शूट किया गया था. उन्होंने कहा कि दिल्ली में राधिका के साथ चार-पांच घंटे की शूटिंग हुई. शूटिंग के दौरान मुझे पता चला कि उसे एक्टिंग में रुचि है. उसने म्यूजिक वीडियो के लिए सिर्फ कन्वेयंस अमाउंट लिया था. इनाम ने यह भी कहा कि उन्होंने म्यूजिक डायरेक्टर से अपने वीडियो को हटाने के लिए कहा था, क्योंकि यह हिट नहीं था. राधिका ने भी वीडियो का प्रमोशन नहीं किया और अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया.

इनाम-उल-हक ने राधिका की मौत की हत्या की खबर सामने आने के बाद अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक शोक संदेश भी पोस्ट किया. उन्होंने लोगों से उन्हें परेशान न करने का आग्रह करते हुए कहा कि पिछले साल म्यूजिक वीडियो में साथ काम करने के अलावा उनका राधिका के साथ कोई संबंध नहीं है. आर्टिस्ट इनाम और राधिका का ‘कारवां’ म्यूजिक वीडियो एक साल पहले रिलीज हुआ था. जीशान अहमद इसके डायरेक्टर थे और वीडियो एलएलएफ रिकॉर्ड्स लेबल से रिलीज हुआ था. इस म्यूजिक वीडियो में राधिका और इनाम के कई रोमांटिक सीन थे.

Advertisements