Vayam Bharat

“राधिका बनायगी हर औरत को अमीर” ऐसा कहकर किया 84 लाख का फ्रॉड, झांसे में आई कई समूह की महिलाएं

बिलासपुर: बिलासपुर के पचपेड़ी में रहने वाली राधिका भारद्वाज पर समूह की महिलाओं ने लाखों रुपये की ठगी का आरोप लगाया. महिलाओं के मुताबिक कई लोगों से 84 लाख रुपये की ठगी आरोपी महिला ने की. जिसकी शिकायत पचपेड़ी थाने में दर्ज कराई गई.

Advertisement

गरीब महिलाओं को जल्द कमाई का झांसा

राधिका गांव गांव जाकर समूह की महिलाओं से मिलती, उन्हें जल्द से जल्द अमीर बनने के सपने दिखाती. महिलाओं को शेयर मार्केट में पैसे लगाने पर सालभर में ही रुपये दोगुने होने का झांसा देती. आरोपी महिला ने गांव की महिलाओं को इसकी गारंटी भी दी. जिसका असर ये हुआ कि राधिका की बातों में आकर कई गांवों की महिलाओं ने अपनी रकम उसके हाथों में सौंप दी. बताया जा रहा है कि लगभग 20 लाख ऑनलाइन और 63 लाख रुपये कैश शेयर मार्केट में लगाने लोगों ने आरोपी महिला को दिया.

बिलासपुर पुलिस की हिरासत में आरोपी महिला

समय बीतता चला गया. इसी तरह लगभग एक साल बीत गया. रुपया लगाने वालों ने जब अपनी रकम वापस देने की मांग की तो आरोपी महिला टालमटोल करने लगी. साथ ही कुछ दिनों में रकम वापसी का दावा करने लगी. काफी दिन बीतने के बाद भी जब रुपये वापस नहीं मिले तो महिलाओं ने पचपेड़ी थाना पहुंचकर आरोपी राधिका भारद्वाज के खिलाफ केस दर्ज कराया. महिलाओं की शिकायत पर बिलासपुर की पचपेड़ी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लाखों की ठगी करने वाली महिला को हिरासत में ले लिया है.

एएसपी ग्रामीण अर्चना झा ने बताया कि महिला समूह की महिलाओं ने थाने पहुंचकर एक महिला के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई है. मामले में आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है.

Advertisements