Vayam Bharat

रायबरेली : धूमधाम से मनाया गया एम्स का 6वां स्थापना दिवस, उत्कृष्ट छात्रों को किया गया सम्मानित..

रायबरेली : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) मुंशीगंज ने सोमवार को अपना 6वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया. स्थापना दिवस के मौके पर पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल एजुकेशन ऐंड रिसर्च चंडीगढ़ के पूर्व निदेशक प्रोफेसर जगत राम व एम्स के निदेशक डॉ.अरविन्द राजवंशी सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे. प्रोफेसर जगत राम ने एम्स की निरंतर सफलता और प्रगति की सराहना की और चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में उनके योगदान का महत्व देते हुए संस्थान के छात्रों और कर्मचारियों को अपनी शुभकामनाएं दी. उन्होंने चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्टता और समर्पण के महत्व पर प्रकाश डाला और छात्रों को उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया. इसके साथ ही एम्स में नए फूड कोर्ट का भी उद्घाटन विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर जगत राम द्वारा किया गया।वहीं एमबीबीएस छात्रों द्वारा आयोजित वार्षिक महोत्सव ने इस अवसर को और भी खास बना दिया. विभिन्न सांस्कृतिक, शैक्षिक और खेलकूद गतिविधियाँ छात्रों द्वारा प्रस्तुत की गईं. जिनमें नृत्य, संगीत, नाटक, कला प्रदर्शन, और अन्य रचनात्मक गतिविधियाँ शामिल थीं.

Advertisement

स्थापना दिवस के अवसर पर शैक्षिक रूप से उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया. इस पुरस्कार वितरण समारोह में एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया. साथ ही संस्थान के प्रत्येक वर्ग के कर्मचारियों को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए भी पुरस्कार प्रदान किए गए.
एम्स के निदेशक डॉ. अरविन्द राजवंशी ने इस अवसर पर सभी को विजय दिवस की बधाई देते हुए संस्थान की प्रगति, आगामी परियोजनाओं और भविष्य की दिशा पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि एम्स अपने छात्रों को न केवल चिकित्सा शिक्षा बल्कि उनके समग्र विकास के लिए भी हर संभव अवसर प्रदान कर रहा है.

हम एम्स की प्रगति पर गर्व महसूस करते हैं और हम संकल्पित हैं कि यह संस्थान भविष्य में भी चिकित्सा शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं और छात्रों के समग्र विकास के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करता रहेगा. इस अवसर पर एएमएस डॉ. नीरज कुमार श्रीवास्तव, डीन अकादमिक डॉ. नीरज कुमारी,डॉ सुयश सिंह सहित संस्थान के सभी चिकित्सक एवं नर्सिंग संकाय, अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.

Advertisements