Vayam Bharat

रायबरेली: प्रेमी की शादी तय होने पर गुस्साई प्रेमिका, पहुंच गई कोतवाली

रायबरेली : लालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती का गांव के ही रहने वाले युवक के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बीच प्रेमी की शादी तय हो गई। इसकी जानकारी होते ही प्रेमिका गुरूवार को कोतवाली पहुंची प्रेमी के खिलाफ शिकायती पत्र देकर प्रेमी के घर पर ही रहने की जिद पर अड़ गई। पुलिस युवती के शिकायती पत्र के आधार पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।

Advertisement

पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसका गांव के रहने वाले एक युवक के साथ कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। यहीं नहीं युवक उसके साथ घर पर रहता था और उसने शादी करने का वादा किया है। अचानक युवक की शादी उसके घरवालों ने तय कर दी। इससे परेशान होकर कोतवाली पहुंची प्रेमिका ने अपने प्रेमी की शादी रूकवाए जाने की गुहार लगाई है। कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि युवती के द्वारा युवक के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया गया है। मामले की जांच कराए जाने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Advertisements