रायबरेली: सपा कार्यालय में मनाई गई बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री बीपी मंडल की जयंती, उनके योगदानों को किया गया याद

रायबरेली: समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय सुपर मार्केट में सोमवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और समाज सुधारक बीपी मंडल की जयंती मनाई गई. कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया. इस दौरान जिलाध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने कहा कि मंडल आयोग की मुख्य सिफारिशों में प्रमुख रूप से सरकारी नौकरियों व शिक्षण संस्थानों में अन्य पिछड़ा वर्ग को सत्ताईस प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान, किसानों के लिए भूमि सुधार आदि रहीं. जिन्हें वर्ष 1990 में पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह द्वारा केंद्र सरकार से लागू करवाया. बीपी मंडल सामाजिक न्याय के शिल्पी थे.

विधायक बछरावां श्याम सुंदर भारती ने कहा कि बीपी मंडल द्वारा मंडल आयोग की सिफारिश पिछड़े वर्गों के सामाजिक एवं शैक्षणिक उत्थान के उदेश्य से की गयी थी, जिन्होंने भारत देश में सामाजिक न्याय के क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रभाव डाला. कार्यक्रम को डा. शशिकान्त शर्मा, चौ.सुरेश निर्मल, मुनेश्वर पासी, दिनेश यादव, मो.अरशद खान, रामविलास यादव, राजेश मौर्या, राजेंद्र यादव, आफताब अहमद, नीलेश यादव,
जेपी यादव, पुत्तन सिंह, राकेश यादव, शिवनारायण सोनकर, सतगुरु पासी, रामनेवाज यादव, ज्ञान प्रकाश पासी, सुरजीत सिंह, सत्तेश गौतम, डा.जावेद, शकील मंसूरी, गंगासागर यादव, रमेश मौर्या, विनोद यादव, समर बहादुर, श्रवण आज़ाद, रेहान कज़ियाना, चंद्र प्रकाश आज़ाद, आलोक यादव आदि ने बीपी मंडल के व्यक्तित्व कृतित्व पर चर्चा किया.

इस अवसर पर भानू पटेल, देशराज यादव,देवतादीन पासी,अजय यादव,अमरेन्द्र सिंह,लाल यादव,अरुण अम्बेडकर,शिवदुलारी,पूनम मौर्य,अरशद सुल्तान,विकास मौर्य,सोनू पासवान,अरविन्द यादव,मुन्ना वसी,मो.रईस कुरेशी,दारा यादव,विनय कुमार,मिथुन लोधी,धर्मेंद्र पाल,राधेश्याम लोधी,जय सिंह यादव,रामबरन प्रधान,रंजीत यादव आदि सैकड़ो कार्यकर्ताओं द्वारा बीपी मंडल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया.

Advertisements
Advertisement