Vayam Bharat

रायबरेली: रोडवेज में अनुबंधित बस को यात्रियों ने लगाया धक्का, वीडियो वायरल

रायबरेली: बछरावां बस स्टॉप पर एक रोडवेज बस को यात्री धक्का लगाकर स्टार्ट करने की जद्दोजहद कर रहे थे. तभी किसी यात्री ने इस माजरे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. लोगों ने कार और बाइक में लोगों को धक्का लगाते तो देखा है, पर जब सरकारी परिवहन के साधन भी धक्के के भरोसे हो जाएं तो बात चिंता करने वाली हो जाती है, क्योकि इन सार्वजनिक परिवहन के भरोसे रोज हजारों लोग सफर करते हैं, उन बसों के रखरखाव और यात्री की सुविधाओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिससे रोडवेज बस में यात्रियों को धक्का लगाना पड़ रहा है.

Advertisement

वायरल वीडियो सोमवार देर शाम का कस्बे के बस स्टॉप का बताया जा रहा है, जिसमें आलमबाग डिपो की बस , बस स्टॉप के बाहर सीधी रोड की पटरी पर खड़ी होकर बंद हो जाती है, फिर चालक काफी देर तक बस को सेल्फ से स्टार्ट करने का प्रयास करता है, पर बस धक्का प्लेट हो चुकी होती है. बस पर सवार यात्री नीचे उतरकर बस को धक्का लगाकर स्टार्ट करने का प्रयास करते हैं, करीब 15 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद बस स्टार्ट होती है. फिर बस अपने गंतव्य की ओर चल देती है.

इस दरमियान दो दर्जन से अधिक यात्रियों को बस को धक्का लगाते हुए देखा जा सकता है.

Advertisements