रायबरेली: बछरांवा थाना क्षेत्र के कस्बा अंतर्गत शिवगढ़ रोड पर नहर में कूदने के पश्चात बछरांवा पुलिस की सक्रियता से एक युवक की जान बचाई गई है. जिसे नहर के तेज बहाव से बाहर निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसकी हालत को सामान्य देखते हुए पुलिस के द्वारा उसे उसके पारिवारिक जनों को सौंप दिया गया है.
जानकारी के अनुसार आपको बताते चले की युवक कृपा शंकर पुत्र माधव उम्र 35 वर्ष निवासी दामोदर खेड़ा मजरे भवानीगढ़ थाना शिवगढ़ रविवार की दोपहर 2 बजे के आसपास कस्बा अंतर्गत शिवगढ़ रोड पर घर से किसी बात से नाराज होकर शारदा सहायक नहर में कूद गया. नहर में कूदते हुए उसे आसपास मौजूद लोगों ने देख लिया और तत्काल सूचना बछरावां थाना प्रभारी राजीव सिंह के सीयूजी नंबर पर दी.
घटना की सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी ने सक्रियता दिखाते हुए कस्बा इंचार्ज राजन तिवारी एवं आरक्षी काशिफ अहमद को मौके पर भेजा. दोनों पुलिसकर्मियो ने घटना स्थल पर तत्परता दिखाते हुए उक्त युवक को बहते पानी मे घटना स्थल से 500 मीटर की दूरी पर ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाल लिया. जिसके पश्चात उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां पहुंचाया गया. जहां मौजूद चिकित्सक के द्वारा प्राथमिक उपचार करने पर पश्चात उसकी हालत सामान्य बताई गई है.
तद्उपरांत स्थानीय पुलिस के द्वारा उसे उसके पारिवारिक जनों को सूचना देखकर स्थानीय थाने बुलाया गया और युवक को उन्हें सुपुर्द कर दिया गया है. परिवारी जनो ने बछरावा पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया है. बछरावां थाना प्रभारी एवं उनकी टीम कि यह सक्रियता चारों ओर चर्चा का विषय बनी हुई है.