रायबरेली: आल इण्डिया उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल की युवा जिला इकाई एवं नगर युवा इकाई का गठन एवं शपथ ग्रहण समारोह शहर के सुपर मार्केट स्थित एक होटल में सम्पन्न हुई. युवा जिलाध्यक्ष पद पर रोहित संतानी (सनी) व नगर अध्यक्ष पद पर सोनू गुप्ता को मनोनीत किया गया है. आल इण्डिया उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के राष्ट्रीय महामंत्री एवं उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मन्त्री व विधायक डॉ मनोज कुमार पाण्डेय ने समस्त पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
पाण्डेय ने कहा कि व्यापारी नेता स्व0 मोहनलाल संतानी ने अपना पूरा जीवन व्यापारियों के हित की लड़ाई लड़ने में न्योछावर कर दिया, आज उनके परिवार के सनी संतानी ने संगठन की बागडोर सम्भाली है. सन्तानी युवा हैं, इनके मनोनयन से युवा व्यापारियों में उत्साह है. इनसे अपेक्षा है कि अपने पूर्वजों की भाँति सदैव व्यापारियों के हितों के लिए संघर्ष करते रहेंगे. मण्डल संयोजक डा0 अमिताभ पाण्डेय ने कहा कि व्यापार मण्डल ने सदैव व्यापारी हित को सर्वोपरि रखा है, कभी भी व्यापारी हितों से समझौता नहीं किया, लेकिन आज तमाम संगठनों में यह परिपाटी देखने को नहीं मिली रही है.
पाण्डेय ने कहा कि व्यापारी नेता कृष्ण गोपाल कसौंधन ने सदैव व्यापारी हित को सर्वोपरि रखा और कभी अपने सिद्धान्तों से समझौता नहीं किया. आज वह हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके आदर्शो पर चलकर संगठन को ऊँचाइयों पर ले जाया जा सकता है. युवा जिलाध्यक्ष रोहित संतानी (सनी) व नगर अध्यक्ष सोनू गुप्ता ने संयुक्त रूप से कहा कि जिस प्रकार डा0 मनोज पाण्डेय ने व्यापारी हित की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक किया है, हम लोग उनके पद चिन्हों पर चलकर व्यापारी हित का काम करने हेतु संकल्पित हैं.
नवनियुक्त पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय महामंत्री से व्यापारी हित कि ज्वलंत मांग रखते हुए कहा कि खाद्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करें कि वह बिना संगठन को विश्वास में लिए छोटे दुकानदारों को छापेमारी से परेशान न करें व इनका किसी प्रकार से उत्पीड़न कर वसूली न की जाए. ट्रैफिक पुलिस द्वारा भी व्यापारियों के उत्पीड़न का मामला उठाते हुए अनुरोध किया कि उच्चाधिकारियों को इस सम्बन्ध में उचित दिशा-निर्देश पारित करें.
इस अवसर पर व्यापार मण्डल के संरक्षक इन्द्र कुमार वर्मा, जिलाध्यक्ष हरमिन्दर सिंह सलूजा, नगर अध्यक्ष इन्द्रजीत सलूजा, नगर महामंत्री पंकज गुप्ता, वरिष्ठ व्यापारी नेता शिवकुमार गुप्ता, त्रिलोचन सिंह मोंगा, कृष्णाकान्त त्रिपाठी, गिरजाशंकर गुप्ता, संजय श्रीवास्तव, डा0 ज्ञानेन्द्र, अंसारूल हक अंसारी, अनुराग दरियाबादी, मोहन श्रीवास्तव, उजैर वारसी आदि लोग उपस्थित रहे.
उल्लेखनीय है कि नव नियुक्त पदाधिकारियों में जिला महामंत्री के पद पर रतन राज सिंह, जिला उपाध्यक्ष शिवम श्रीवास्तव, किशन श्रीवास्तव, कैफ अख्तर, जिला मीडिया प्रभारी शिवम बाजपेई, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जुबैर खान, नगर महामन्त्री के पद पर अजीत सोनकर, नगर कोषाध्यक्ष समीर आनन्द, नगर मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार सिंह, नगर सचिव पद पर प्रभात पटेल को मनोनीत किया गया है.