Vayam Bharat

रायबरेली: ग्रामीणों ने पकड़ा गोवंश से लदा कंटेनर, मुक्त कराए बेसहारा पशु

रायबरेली: गोवंशों से लदा जा रहा एक कंटेनर खराब हो गया, ड्राइवर व क्लीनर उसे सही करने का प्रयास कर रहे थे लेकिन सफलता नहीं मिली, ग्रामीणों को जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दी गई लेकिन पुलिस से पहुंचने के पहले ही ड्राइवर एवं क्लीनर कंटेनर को छोड़कर मौके से फरार हो गए. जिसमें लदे हुए गोवंशों को कान्हा गौशाला पहुंचाया गया डलमऊ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement

मुरादाबाद से प्रयागराज की तरफ गोवंशों को लादकर एक कंटेनर रात में मुराई बाग कस्बे से गुजर रहा था, जैसे ही नाथ खेड़ा के आगे मुराई बाग चौराहा से पहले पहुंचा तभी अचानक कंटेनर में खराबी आ गई. ड्राइवर एवं क्लीनर पहले तो ट्रक को सही करने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन काफी देर बाद भी सफलता नहीं मिली. आसपास के ग्रामीणों ने जब उस कंटेनर के पास पहुंचे तो उसमें से गोवंशों का मूत्र एवं गोबर का रिसाव हो रहा था, जिससे लोगों को कंटेनर के अंदर गोवंशों के होने की आशंका हुई.

मामले की जानकारी किसी के द्वारा पुलिस को दी गई जब पुलिस मौके पर पहुंची तो, देखा उसमें गोवंश लदे हुए थे. खराब ट्रक को अन्य वाहन के सहारे कान्हा गौशाला पहुंचाया गया. जहां पर उसमें से बंद गोवंशों को मुक्त करा कर गौशाला में बंद किया गया. वहीं पुलिस की माने तो उसमें 23 सांड एवं 6 गाय बंद थी. जिन्हें सकुशल गौशाला में संरक्षित कर दिया गया है.

कोतवाली प्रभारी पवन कुमार सोनकर ने बताया कि गोवंशों से लदे एक कंटेनर को बरामद किया गया है, जिसमें 29 गोवंश बरामद हुए हैं जिन्हें कान्हा गौशाला में पहुंचा दिया गया है, मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है कंटेनर गाड़ी नंबर के आधार पर मुरादाबाद का प्रतीत हो रहा है वाहन स्वामी एवं चालक के बीच मुकदमा दर्ज किया गया है. गाड़ी से एक आधार कार्ड बरामद हुआ है जो नजीमुद्दीन पुत्र याकूब खान निवासी सूफी टोला मीरगंज बरेली का है, गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना कर दी गई है.

Advertisements