Left Banner
Right Banner

रायबरेली: पत्नी से अनबन के चलते युवक ने लगाई फांसी, बेटे को मरवाने का लगाया आरोप

रायबरेली।शिवगढ़ थाना क्षेत्र के पहुरावा मजरे बहादुर नगर में पत्नी से अनबन के चलते एक युवक ने फांसी लगा ली, युवक के परिजनों ने उसकी पत्नी पर आए दिन लड़ाई झगड़ा एवं प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया. घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया.


पहुरावा गांव के सुमित कुमार उम्र करीब 24 वर्ष पुत्र छेदा लाल

घर में ही कोचिंग करके परिवार की जीविका चलाता था, वह पहले से विवाहित एक महिला के साथ बीते डेढ़ साल से रह रहा था, उसके परिजनों ने बताया कि कल तक सब कुछ ठीक -ठाक था, शाम को तथाकथित उसी महिला से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था और सोमवार सुबह उसकी लाश नीम के पेड़ से लटकी मिली.

मृतक के पिता छेदालाल ने उसी के साथ रह रही उसकी पत्नी पर बेटे को मरवाने का आरोप लगाया है.

Advertisements
Advertisement