रायबरेली: मिल एरिया थाना क्षेत्र में स्थानीय चौराहे पर सोमवार की रात घर में पंखे का प्लग लगाते समय एक युवक करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया. आनन-फानन परिजनों ने गंभीर हालत में युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
मिल एरिया थाना क्षेत्र में स्थानीय चौराहे पर संजय कुमार (28 वर्ष) पुत्र रामकुमार घर के बाहर ही मिठाई की दुकान लगाता था. सोमवार की रात करीब 9 बजे संजय घर में पंखे का प्लग सही कर रहा था. इस दौरान संजय करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया. संजय के जमीन पर गिरने की आवाज से परिजनों को घटना की जानकारी हुई और आनन-फानन परिजनों ने उसे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.
जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. दुर्घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस संबंध में अमावां चौकी इंचार्ज शैलेंद्र सिंह ने बताया करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है. शव पीएम के लिए भेजा गया है. जांच पड़ताल की जा रही है.