रायबरेली : लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बहाई रेलवे स्टेशन में मंगलवार की सुबह ट्रैक के किनारे एक युवक रेलगाडी से गिरकर घायल अवस्था में पड़ा मिला. ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस व 108 एम्बूलेंस को दी सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस के जरिए उसे इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
प्रतापगढ़ जनपद के ढकवापुर निवासी युवक अर्जुन यादव (35) पुत्र लालजी यादव सुबह सवेरे रेलवे ट्रैक के किनारे खून से लथपथ अवस्था में पड़ा मिला. टहलने गए ग्रामीणों ने जब देखा तो युवक के हाथ, पैर और सिर पर गहरे चोट के निशान थे. उसके अचेत अवस्था में होने के कारण वह घटना के बारे में कुछ भी बता पा रहा था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
युवक को गहरी चोटें कैसे आई, इसकी जानकारी नहीं हो पा रही है. वही ग्रामीणों ने आशंका व्यक्त की कि ट्रेन से गिरकर युवक जख्मी हुआ है. आरपीएफ के चौकी प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि उन्हें घटना के संबंध में कोई जानकारी नहीं है. लेकिन स्थानीय पुलिस सूचना पर सीएचसी पहुंच गयी थी.