रायबरेली: ससुराल आए युवक की पेड़ से गिरकर मौत, गांव में पसरा मातम

रायबरेली: खीरों थाना क्षेत्र के कुम्हारनखेड़ा गांव में बुधवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में ससुराल आए युवक की पेड़ से गिरकर मौत हो गई. युवक अमरूद तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ा था, तभी अचानक डाल टूट गई और वह नीचे गिर पड़ा. हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया है.
खीरों के नूनैरा गांव निवासी 35 वर्षीय रंजीत पुत्र बिहारी इन दिनों छुट्टी पर अपने ससुराल कुम्हारनखेड़ा आया हुआ था.

Advertisement

बुधवार को वह खेत में धान की रोपाई करने लगा. इसी दौरान अमरूद तोड़ने के लिए वह पेड़ पर चढ़ा, लेकिन दुर्भाग्यवश पेड़ की एक डाल टूट गई. जिससे रंजीत नीचे गिर गया. गिरते ही वह गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन आनन-फानन में रंजीत को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर मिलते ही पत्नी बिटईया सहित पूरे परिवार में कोहराम मच गया.

ग्रामीणों के अनुसार, रंजीत एक ईंट भट्ठे पर काम करता था और हाल ही में छुट्टी लेकर गांव आया था. उसकी शादी को करीब पंद्रह वर्ष हो चुके थे. पीछे वह तीन बेटियां रिया (12), प्रिया (8) और जिया (4) छोड़ गया है. प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह का कहना है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बाकी सभी तथ्यों पर जांच की जा रही है.

Advertisements