रायबरेली: डीसीएम की टक्कर से ऑटो चालक की मौत, छह घायल

रायबरेली: मंगलवार की सुबह रायबरेली-लालगंज मार्ग पर स्थित राजघाट पुल के पास डीसीएम की टक्कर से आटो के परखच्चे उड़ गए, इस सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो गई जबकि छह अन्य घायल हैं, घटना तब हुई जब तेज रफ्तार डीसीएम ने शादी समारोह से लौट रहे ऑटो से टकरा गया है.

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के राजघाट पुल के पास का है, जहां लालगंज थाना इलाके के जगतपुर भिचकौरा निवासी कुणाल अपनी पत्नी, बहन, बच्चों व रिश्तेदारों को लेकर शहर के मलिकमऊ गांव में शादी समारोह में आए हुए थे. शादी समारोह में शामिल होने के बाद सभी लोग ऑटो से अपने गांव वापस जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार डीसीएम ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए.

स्थानीय लोगों की मदद से ऑटो में फंसे सभी सात लोगों को बाहर निकाल कर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां कुणाल पुत्र नन्हे (35) की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं दो बच्चों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें एम्स के लिए रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी हैं, शहर कोतवाल राजेश सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement