रायबरेली: भदोखर पुलिस ने 14 लोगों को लौटाए गुम हुए मोबाइल, सभी बोले थैंक्स

रायबरेली: जब भी हमारी कोई अहम चीज खो जाती है तो बड़ी तकलीफ होती है. खासकर अगर मोबाइल जैसा कोई महत्वपूर्ण डिवाइस हो, जिसमें कॉनटैक्ट्स, फोटो जैसी खास चीजें हों. ऐसे में अगर कोई आपको खोया हुआ मोबाइल वापस दिला दे तो खुशी का ठिकाना नहीं रहता। खुशियों से भरा ऐसे ही नजारा दिखा जब भदोखर पुलिस ने 14 ऐसे लोगों के मोबाइल बरामद कर उनको सौंपे दिए.

Advertisement

वह भी तब जब वे अपने मोबाइल मिलने की उम्मीद छोड़ चुके थे।रायबरेली की हाईटेक पुलिस ने जनता के बीच अपने विश्वास को मजबूत कर दिखाया है. जिस पुलिस की छवि को लेकर जनता कई बातें बिखेरती थी और उसकी आलोचना करती थी वो आज रायबरेली पुलिस का शुक्रिया अदा कर रही रही है.

खोए अथवा गिरे हुए मोबाइल बरामद होने पर जब सीओ ने 14 लोगों को सौंपे तो उनके चेहरे खिल उठे। मोबाइल को वापस पाकर लोगों ने सीओ और मोबाइल बरामद करने वाली भदोखर पुलिस टीम को धन्यवाद दिया। भदोखर पुलिस ने सीआईआर पोर्टल का उपयोग करते हुए 14 लोगों के मोबाइल फोन ढूंढ़कर उनके मालिकों को सौंपे है,जिनकी कुल कीमत लगभग 2 लाख 15 हजार रुपये है. भदोखर थाने में आज सीओ सिटी अमित सिंह ने उन लोगों के मोबाइल फ़ोन बरामद कर असली मालिकों को सौंप दिया.

सीओ ने बताया कि सीआईआर पोर्टल की मदद से खोए या चोरी हुए 14 मोबाइल फोन ढूंढकर उनके असली मालिकों को सौंपे गए है, जिनकी कुल कीमत लगभग 2 लाख 15 हजार रुपये थी। मोबाइल प्राप्त कर स्वामियों ने पुलिस को धन्यवाद दिया. मोबाइल पाने के बाद लोगों ने बताया कि वह मोबाइल मिलने की आस छोड़ चुके थे।इस दौरान भदोखर एसओ दयानंद तिवारी,दरोगा मो.जिब्राइल मौजूद रहे.

Advertisements