रायबरेली: पंचायत चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तैयारी तेज कर दी है.ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के चुनाव की मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण कार्य शुरू हो गया है. जिसको गति देने व एप की उपयोगिता बढ़ाने को लेकर बीएलओ को प्रोत्साहन राशि की घोषणा की गई है. जिसके तहत आठ बेहतर बीएलओ दस से तीन हजार पर राशि पा सकते है.
जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी में आयोग ही नहीं ग्राम पंचायतों में प्रत्याशी चुनावी बैठक तक में जुट गए है. कुल 980 ग्राम पंचायतों में 1510 बीएलओ की तैनाती, प्रशिक्षण के साथ घर घर सर्वेक्षण और गणना में जुट गए है. जोकि 19 अगस्त से 29 सितंबर तक जारी रहेगा. प्रक्रिया की गति बढ़ाने के लिए सीडीओ अर्पित उपाध्याय डॉ ने बताया कि वृहद पुनरीक्षण अभियान के लिए तैनात बीएलओ को ई बीएलओ ऐप का अधिक प्रयोग करने के लिए जागरूक किया.
उन्होंने बताया कि शासन से जिन बीएलओ के द्वारा ऐप से मतदाताओं की इन्ट्री करने पर सामान्य मानदेय के साथ दो सौ का अतिरिक्त प्रोत्साहन भत्ता दिया जायेगा.
जिले में बीएलओ ऐप से 50 फीसदी से अधिक मतदाताओं की इंट्री पर आठ बीएलओ चिन्हित किए जाएंगे. जिनमें से प्रथम राशि दस हजार, द्वितीय आठ हजार, तृतीय छह हजार व क्रमशः अन्य को तीन हजार दी जाएगी. एडीओ पंचायत विनायक शुक्ला ने बताया कि बीएलओ को ऐप का अधिक इस्तेमाल करने के लिए जागरूक किया गया है, ताकि लाभ प्राप्त कर सके.