रायबरेली: संदिग्ध परिस्थितियों में घर के भीतर मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

रायबरेली: रायबरेली जनपद के हरचंदपुर थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसी के घर से बरामद किया गया.सूचना पर पहुंचे हरचंदपुर इंस्पेक्टर आदर्श सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

हरचंदपुर के पैडेपुर गांव निवासी 30 वर्षीय अजय सिंह का शव उनके घर में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला. घटना का पता तब चला जब अजय का भाई घर पहुंचा। शव मिलने की सूचना पर पहुंची हरचंदपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ग्रामीणों के अनुसार घर पर अजय व उसका भाई रहता था. उसका किसी व्यक्ति से मुकदमा चल रहा था. वह कुछ पैसों की मांग भी कर रहे था.

हालांकि, पुलिस ने इन बातों को अभी तक गंभीरता से नहीं लिया है।हरचंदपुर थाना प्रभारी आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा. उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है और तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement