रायबरेली : रायबरेली कॉपरेटिव बैंक के अध्यक्ष ने की प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ….कहा ट्रंप की टैरिफ धमकियों से नहीं झुका भारत

रायबरेली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के राष्टपति बनने के बाद ट्रेडवार से पूरे विश्व में आर्थिक अस्थिरता बनी हुई है. खासकर भारत और अमेरिका के बीच जो टैरिफवार चालू हो रहा है न केवल भारत व अमेरिका के लिए हॉनिकारक होगा बल्कि यह टैरिफवार पूरे विश्व के लिए हॉनिकारक है. यह बात कॉपरेटिव बैंक के अध्यक्ष विवेक विक्रम सिंह ने एक कार्यक्रम के दौरान कही. उन्होंने कहा कि ट्रंप भले ही बोल रहे हो कि मिलियन्स डॉलर अमेरिका के खजाने में आ रहा है.

Advertisement1

अमेरिका का खजाना दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है, पर यहाँ यह बात भी देखने की जरूरत है कि अमेरिका में रहने वाले आम नागरिकों पर क्या असर पड़ रहा है। क्या उनके जेब में यह पैसा आ रहा है. यह यहाँ आम आदमी के ऊपर और दबाव पड़ रहा है.यहाँ हमे ध्यान रखना चाहिए कि कोई भी देश खुद व्यवसाय नही करती है बल्कि जो टैक्स अपने नागरिकों, व्यवसायियों से लेती है यह उसे अच्छा वातावरण इंफास्टेक्चर विकसित कर देश की अर्थ व्यवस्था को और मजबूत करती है. अनुकूल वातारण में उद्योग प्रगति एवं उन्नति करती है तो टैक्स के माध्यम से देश की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और फिर समय-समय पर सरकारे टैक्सों में बदलाव कर और अच्छा वातावरण बनता है। यही किसी अच्छे देश की पहचान है.

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मजबूत सरकार और दूरदर्शिता से आज भारत ट्रम्प की टैरिफ धमकियों के आगे नहीं झुक रहा है, बल्कि भारत उस दिशा में बढ़ चुका है, जिससे आने वाले समय में मेड इन इण्डिया और मेक फॉर द वर्ल्ड को और गति प्रदान करने व उद्योगों और उत्पादों में बढ़ोत्तरी हो रही है.इस दिशा में प्रधानमंत्री की दूरदृष्टिता से हमारे उद्योगों को और अच्छा वातावरण देने के लिए बडे टैक्स रिफार्म लाकर जीएसटी स्लैब को कम किया जा रहा है. यह निश्चित ही हमारे देश के व्यवसायों को आत्म निर्भर बनायेगें. साथ में हमारे देश में बड़े स्तर पर रोजगार सृजित होगें. पूरे विश्व में हमारे उत्पादों को बेहतर मार्केट कम्पटीशन में पूर्ण कर पायेगें.मैं एक बार पुनः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हृदय से धन्यवाद देता हूँ कि विकसित भारत के लिए उनकी दूरदृष्टिता से उनके द्वारा जो टैक्स रिफार्म लाये गये है उसका हम सब भारतवासी स्वागत करते है. निश्चित ही आने वाला समय भारत का है और हम 2047 तक विकसित भारत की ओर लक्ष्य को पाने के लिए बहुत ही तेजी से बढ़ चले है.

Advertisements
Advertisement