रायबरेली: बचत भवन में चल रही दिशा की बैठक, सांसद राहुल गांधी पूर्व के कार्यों की कर रहे समीक्षा

रायबरेली: नेता प्रतिपक्ष और सांसद राहुल गांधी रायबरेली दौरे के दूसरे दिन दिशा बैठक में शामिल हुए. गुरुवार सुबह सांसद राहुल गांधी दिशा की बैठक में भाग लेने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे. बैठक शुरू हो गई है. बैठक में राज्यमंत्री दिनेश सिंह भी पहुंचे और सांसद राहुल के पास ही उनकी भी कुर्सी लगाई गई थी.

Advertisement1

इसमें अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा, सदर विधायक अतिथि सिंह, सरेनी विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह, हरचंदपुर विधायक राहुल लोधी समेत तमाम जनप्रतिनिधि पहुंचे. बैठक में जिले के विकास कार्यों पर चर्चा होनी है. यह बैठक करीब 3 घंटे तक चलने की उम्मीद है। सांसद प्रशासनिक अधिकारियों से पूर्व की बैठक के कार्यों की पूर्ति के साथ जिला अस्पताल में आईसीयू शुरू न होने पर भी सवाल कर सकते हैं.

अपने दौरे में राहुल गांधी ने पंचायत चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरा है. वोट चोर गद्दी छोड़ के मुद्दे को भी सांसद ने रायबरेली में उछाला है. उनका कहना है कि इस मुद्दे को आने वाले दिनों में कई चरणों में लोगों के सामने रखा जाएगा. लोगों को सच्चाई मालूम चलेगी.इससे पहले सांसद राहुल गांधी ने एनटीपीसी ऊंचाहार के गेस्ट हाउस में लोगों से मुलाकात की. उनसे मिलने वालों में डॉक्टर, अधिवक्ता और शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल शामिल था.

Advertisements
Advertisement