रायबरेली जिला अस्पताल बना आवारा कुत्तों का विश्राम स्थल: मरीजों के बेड पर आराम फरमाते दिखे, वीडियो वायरल

रायबरेली: जिला अस्पताल की सफाई और सेवाओं को लेकर अफसर भले ही दावे करते हों, लेकिन धरातलीय हकीकत यह है कि जिला अस्पताल आवारा कुत्तों की आराम गाह बन गया है. वार्ड से लेकर इमरजेंसी तक आवारा कुत्तों का बोलबाला है. आज एक कुत्ता वार्ड में बेड पर आराम कर रहा था. तभी किसी ने इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया प्रसारित कर दिया.

आज सोशल मीडिया पर कुत्ते के आराम करने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वीडियो प्रसारित हुआ. तीमारदारों ने कुत्ते के आराम करते हुए के फोटो भी खींच लिए. कुत्ते के मरीजों के बेड पर आराम करने की शिकायत तीमारदार और मरीजों ने स्टाफ और डॉक्टरों से की. इसके बाद स्टाफ ने कुत्ते को भगाया तो कुत्ता उतरकर बेड के नीचे बैठ गया.

सीएमएस डॉ. पुष्पेंद्र कुमार का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है. अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्था सही करेंगे. ड्यूटी पर रहते हए लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी से जवाब तलब किया जाएगा.

Advertisements