Left Banner
Right Banner

आयुष्मान भारत का ‘हीरो’ बना रायबरेली जिला अस्पताल, जानिए कैसे मिला अव्वल स्थान

रायबरेली : केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी आयुष्मान भारत योजना का सबसे अधिक लोगों को लाभ देने के लिए रायबरेली जिले को प्रदेश में प्रथम पुरस्कार दिया गया है. यह पुरस्कार सोमवार को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ पुष्पेंद्र कुमार को दिया.

 

पुरुष्कार प्राप्त करने के बाद रायबरेली पहुंचे जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ पुष्पेंद्र कुमार ने अस्पताल के सभी डॉक्टरों व स्टॉफ को बधाई दी.और बताया कि प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना में मरीजों को लाभ देने के लिए पूरे प्रदेश में रायबरेली जनपद को सम्मानित किया गया है. क्योंकि रायबरेली जिला चिकित्सालय में आयुष्मान योजना के तहत पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीजों को योजना का लाभ मिला है.

 

सरकार की महत्वपूर्ण आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत रायबरेली जिला चिकित्सालय में गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों का इलाज किया जाता है. प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत सन 2018 में हुई थी इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर लोगों का सरकार द्वारा स्वास्थ्य बीमा कराया जाता है. जिसके अंतर्गत आने वाले प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जाता है. मौजूदा समय में भी रायबरेली जिला चिकित्सालय में कई गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों का आयुष्मान योजना के अंतर्गत इलाज चल रहा है.

Advertisements
Advertisement