रायबरेली: दवा व्यवसाई के मीडिया पर आरोप लगाने से नाराज पत्रकारों ने एक निजी होटल में गोष्ठी की. जिले के सभी पत्रकारों ने एक स्वर में कहा कि इस तरह के आरोप बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे, वरिष्ठ पत्रकार गौरव अवस्थी ने कहा यह कलम को दबाने का प्रयास है जो संभव नहीं है जो भी तथ्य हैं वह सामने रखे जाए यदि पत्रकार गलत है तो उस पर मुकदमा हो लेकिन यदि व्यवसाई गलत हो तो उस पर उसी धारा में मामला दर्ज हो. पत्रकार ओम प्रकाश मिश्र ने कहा इस तरह मीडिया की आवाज को कोई दबा नहीं सकता सभी साथी इसका एक स्वर में विरोध करेंगे. पत्रकार अनुज अवस्थी ने कहा पत्रकारों पर इस तरह आरोप लगाने से पहले उससे जुड़े तथ्य और सबूत अपने पास रख लें नहीं तो आगे की करवाई के लिए तैयार रहें.
कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर शहर के मिल एरिया थाना निवासी एक मेडिकल व्यवसायी का वीडियो वायरल हुआ था. वह व्यवसाई पांच सौ की करेंसी नोटों के कई बंडल एक कार्टून में रखते हुए दिख रहे थे,।इतनी अधिक धनराशि का वीडियो वायरल की खबर मीडिया में चली और अखबारों में प्रकाशित हुई. खबरों के चलने के बाद सदर पुलिस उपाधीक्षक अमित सिंह ने मामले की जाँच की बात भी कही. इधर खबर चलने से नाराज दवा व्यवसायी ने मीडिया की आवाज को दबाने के लिए एक वरिष्ठ पत्रकार रोहित मिश्रा सहित मीडिया के खिलाफ अनर्गल व तथ्यहीन आरोप सार्वजनिक रुप से लगाए इस पर नाराज पत्रकारों ने एक निजी होटल में गोष्ठी की और इसका विरोध जताया. व्यवसायी द्वारा किये गए इस कृत्य से जिले के सभी पत्रकार लामबंद हो गए हैं, सभी का कहना है कि या तो व्यवसाई आरोप सिद्ध करे नहीं तो सार्वजनिक रुप से माफी मांगे इस तरह के आरोप बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
इस मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रेम नारायण द्विवेदी, मीडिया क्लब के अध्यक्ष अजीत सिंह , अखिल भारतीय प्रेस संगठन के अध्यक्ष पंकज सिंह, संजय मौर्य,शिव प्रसाद यादव, दुर्गेश मिश्र,आरपी सिंह, शैलेन्द्र सिंह, संजय सिंह,धीरज श्रीवास्तव,चांद खान, अनुभव स्वरूप यादव, हिमांशू श्रीवास्तव, नरेंद्र सिंह, धर्मेश त्रिवेदी,वैभब बाजपेई, मनीष अवस्थी, इंद्रवीर सिंह ,बबलू अंगारा आदित्य बाजपेई, केशवानंद ,अखिल श्रीवास्तव ,नरेंद्र पांडेय,राहुल मिश्र, शिवम त्रिवेदी,अनुभव शुक्ला इंनू, बबलू, बाबा, आदि पत्रकार साथी मौजूद रहे.
जिले के उच्च अधिकारियों से मिले पत्रकार
रायबरेली जिले की पत्रकारिता पर दाग लगाने की कोशिश करने वाले दवा व्यवसाई से नाराज पत्रकार गोष्ठी का बाद पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह और जिला अधिकारी हर्षिता माथुर से मिलने पहुंचे. जिले के उच्चाधिकारियों ने मामले को लेकर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया तब पत्रकार माने, मौके पर जिले के सभी बुजुर्ग और युवा पत्रकार साथी मौजूद रहे.