रायबरेली : जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड के तहत अगस्त माह की प्रगति समीक्षा बैठक हुई. जिसमें विभिन्न विभागों की योजनाओं एवं विकास कार्यों की अद्यतन स्थिति पर विस्तृत चर्चा की गई.
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, पशुपालन, पेयजल, बिजली, उद्यान, खाद्य,पेंशन एवं आपूर्ति सहित जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़ी सूचनाओं की बारीकी से समीक्षा करते हुए अधिकारियों को लक्ष्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए.उन्होंने कहा कि सीएम डैशबोर्ड राज्य सरकार की प्राथमिकताओं की प्रभावी निगरानी का सशक्त माध्यम है, जिसके माध्यम से योजनाओं की वास्तविक स्थिति का पता चलता है.
फैमिली आईडी के तहत डीसी मनरेगा के कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने प्रगति संतोषजनक न पाए जाने पर उनका वेतन रोकने का निर्देश दिया.जिन विभागों की प्रगति ठीक थी उनकी सराहना करते हुए धीमी प्रगति वाले विभागों को कड़ी चेतावनी दी और कहा अगली समीक्षा बैठक से पहले रैंकिंग में सुधार अवश्य कर ले अन्यथा विभागीय कार्यवाही के लिए तैयार रहे.
राजस्व वादों की गहन समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि वादों की समीक्षा कर समय से उनका निस्तारण कराए.राजस्व वसूली पर सभी विभागों से बकाया वसूली की स्थिति पर विस्तृत चर्चा करते हुए, लक्ष्यों को समय पर पूरा करने के लिए निर्देश दिए है.
जिलाधिकारी ने कहा कि विभागीय अधिकारी आमजन को योजनाओं का लाभ समयबद्ध तरीके से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, जिससे शासन की मंशा के अनुरूप पारदर्शिता और जवाबदेही बनी रहे.
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, अपर जिला अधिकारी प्रशासन सिद्धार्थ,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अमृता सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी नवीन चंद्रा, जिला विकास अधिकारी अरुण कुमार, परियोजना निदेशक सतीश प्रसाद मिश्रा सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.