रायबरेली: बेखौफ दबंगों ने लेखपाल पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, हालत गंभीर, जानिए पूरा मामला

रायबरेली: भदोखर थाना क्षेत्र में बेखौफ दबंगों ने घर में घुसकर प्रधान पति पर कई राउंड फायर करते हुए गोलियां चला दी. जिसमें गोली लगने से प्रधानपति गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना गुरुवार की भोर करीब 3 बजे की है. पुलिस ने मौके पर पहुँचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

भदोखर थाना क्षेत्र के रंजीतपुर लोनारी गांव की स्वाती कुमारी पत्नी दिनेश कुमार ग्राम प्रधान है, वर्तमान में दिनेश सुल्तानपुर में चकबंदी लेखपाल पद पर कार्यरत हैं, गांव में होलिका दहन के लिए सुरक्षित सरकारी जमीन पर गांव के ही कुछ दबंगों ने कब्जा कर लिया है, जिसको लेकर प्रधान पति दिनेश कुमार ने कई बार डलमऊ तहसील से जिलाधिकारी कार्यालय तक कई बार शिकायती पत्र दिए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, जिससे दबंग मनबढ़ हो गए.

दबंगों के हौसले इतने बुलंद हो गए कि गुरुवार की भोर लगभग 3 बजे घर में घुस कर प्रधानपति पर गोलियों की बौछार कर दी. गोलियों की तड़तड़ाहट सुनते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. गोली लगते ही प्रधानपति जमीन पर गिर पड़े, फिर परिजनों ने आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुँचाया जहां इलाज चल रहा है. उधर सीओ सीटी अमित सिंह ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की.

जिला अस्पताल के ईएमओ डॉ एसके सिंह ने बताया कि गन शॉट इंजरी है और कुछ छर्रे निकाले गए है और इलाज किया जा रहा है, वहीं इस घटना को लेकर लेखपाल संघ में आक्रोश है, थानाध्यक्ष दयानंद तिवारी ने बताया पूछताछ की जा रही है, तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement