रायबरेली : उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद में शनिवार शाम भदोखर थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में 28 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई.युवक रायबरेली से अपने घर जा था .जहां सड़क पर पड़े मिट्टी के ढेर से टकराने के बाद युवक बाइक समेत सड़क किनारे गड्ढे में गिर गया.
आनन फानन घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार भदोखर थाना क्षेत्र के गदियानी निवासी पूर्व प्रधान कुंवर बहादुर यादव का बेटा श्याम बाबू (28 वर्ष) रात करीब 7 बजे बाइक से घर जा रहा था. रघुनाथपुर कटैली गांव में निर्माणाधीन ओवरब्रिज के निकट मिट्टी का ढेर लगा था.
अंधेरा होने से बाइक चला रहे श्याम बाबू की नजर मिट्टी के ढेर पर नहीं गई और बाइक टकराने से वह सड़क के किनारे गहरे गड्ढे में गिर गया. गंभीर रूप से घायल श्याम बाबू को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. भदोखर थाना प्रभारी राकेश चंद्र आनंद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.