रायबरेली: कृषि उत्पादन मंडी बछरावां में फर्में बनाकर कारोबार किया. फर्मों ने कारोबार करने के बाद 3.39 करोड़ रुपए राजस्व नहीं जमा किया. फर्मों के पतों पर नोटिस भेजा गया तो वह रिसीव नहीं हुआ. जांच हुई तो इन पतों पर कोई नहीं मिला. अब सात लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है.
बछरावां की कृषि उत्पादन मंडी समिति में रजिस्ट्रेशन कराकर काम कर रही सात फर्मों ने बिना शुल्क जमा किए फर्जी कागजों के आधार पर राशन बेच दिया. मंडी का बिना राजस्व जमा किए यह खेल 2018 से 2020 तक चलता रहा. अनियमितताओं की सूचना एसडीएम महराजगंज सचिन यादव को मिली तो उन्होंने मंडी परिषद के साथ अलग-अलग चार सदस्यीय टीम बनाकर मामले की जांच कराई. गठित की गई टीमों ने जांच की तो इसमें तीन करोड़ से भी अधिक के राजस्व का मामला पकड़ा और सात फर्मों के नाम सामने आए. इसमें भारत ट्रेडर्स फर्म के मालिक पप्पू पुत्र चुन्नू निवासी हरचंदपुर गढ़ी कनौरा मानकनगर लखनऊ पश्चिमी पर 6263600 रुपये, गुप्ता ट्रेडर्स के मलिक अभिषेक कुमार पुत्र अटल बिहारी निवासी कठवारा बक्शी का तालाब लखनऊ पर 11787300 रुपए, जनता इंटरप्राइजेज फर्म के मालिक रामचंद्र पुत्र संतराम तिवारी निवासी हरचंदपुर गढ़ी कनौरा इंदल होटल जानकीपुरम पर 4746220 रुपए, रॉयल इंटरप्राइजेज फर्म के मालिक गोविंद पुत्र श्रीपाल रॉयल काम्प्लेक्स राजाजीपुरम 4243500 रुपए और विशाल ट्रेडर्स फर्म के मालिक सगीर अहमद पुत्र नसीर अहमद निवासी इंदिरा नगर लखनऊ पर 4117828 रुपए राजस्व नहीं जमा करने का आरोप है.
इसके अलावा कृष्णा एग्रो फार्म फर्म के मालिक विजय वर्मा होटल लखनऊ पर 174200 रुपए और हिंदुस्तान ट्रेडर्स फर्म के मलिक सैयद अकरम पुत्र अशरफ अली निवासी इंदिरा नगर लखनऊ पर 2666310 रुपये राजस्व चोरी की है.