रायबरेली : रेलवे ट्रैक से लेकर ट्रेनों तक… डीआईजी ने कसा शिकंजा, मिली सख्त चेतावनी

रायबरेली: रायबरेली रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था और यात्री सुविधाओं को लेकर रेलवे डीआईजी सुधा सिंह व एसपी रेलवे रोहित मिश्रा ने निरीक्षण किया.इस दौरान उन्होंने स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था व यात्रियों की सुविधाओं की हकीकत देखी.डीआइजी ने स्टेशन पर मौजूद जवानों से कहा कि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए पूरी तत्परता से सहयोग करें.

 

उन्होंने जीआरपी थाने में रखे रजिस्टरों की जांच की और लंबित मुकदमों को शीघ्र निस्तारित करने के आदेश भी दिए. निरीक्षण के दौरान उन्होंने ट्रेनों में हो रही पथराव की घटनाओं पर लगाम लगाने के निर्देश दिए.और कहा कि रेलवे लाइन के किनारे बसे गांवों में अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करें.साथ ही ट्रेनों में पत्थर फेंकने वालों पर कड़ी कार्रवाई करें.ट्रेनों में पत्थरबाजी रोकने को लेकर डीआईजी ने एसपी के साथ रामचंद्रपुर हॉल्ट व कन्नावा गांव का भी निरीक्षण कर वहां पर मौजूद ग्रामीणों को सख्त चेतावनी दी.

एसपी रेलवे रोहित मिश्रा ने ट्रेन में पॉकेटमारी, चोरी और ज़हरखुरानी जैसी घटनाओं को रोकने के लिए गश्त बढ़ाने और संदिग्धों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए.रात में नियमित गश्त को अनिवार्य बनाने के साथ-साथ ट्रेनों में अवैध रूप से खाद्य सामग्री बेचने वाले वेंडरों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिये.वहीं, रेलवे ट्रैक पर सुरक्षा को लेकर खास सतर्कता बरतने की बात कही.इस मौके पर सीओ सिटी अमित सिंह,जीआरपी थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहें.

Advertisements
Advertisement