रायबरेली: गांव की बालिका ऊषा सिंह का चयन खो-खो के आगामी विश्व कप प्रशिक्षण शिविर में हुआ है. बालिका को भारतीय संस्कृति के पारंपरिक खेल के पटल पर अपना जौहर दिखाने का मौका मिलेगा. खो खो फेडरेशन ऑफ इंडिया, भारतीय खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में पहला विश्व कप 13 जनवरी से 19 जनवरी 2025 तक नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है. खो-खो का प्रशिक्षण शिविर 10 दिसंबर से 11 जनवरी तक जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है.
टीम में देश के 60 पुरुष, 60 महिला खिलाड़ियों का चयन किया गया है. क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय पूरे मौहारी की पूर्व छात्रा उषा सिंह का चयन राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में किया गया है. विद्यालय में तैनात अनुदेशक स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा, खो-खो अंतर्राष्ट्रीय रेफरी सत्य प्रकाश तिवारी के मार्ग दर्शन में ऊषा सिंह ने प्रशिक्षण प्राप्त किया. मेधावी बालिका सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्गों में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग कर चुकी हैं. चयन पर जिला बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह, बीईओ अश्विनी कुमार गुप्ता, जिला ओलंपिक संघ के सचिव लक्ष्मीकांत शुक्ला, जिला व्यायाम शिक्षिका रेनू, जिला स्काउट मास्टर शिव शरण सिंह, विद्यालय के प्रधानाध्यापक कौशल किशोर शर्मा, प्रधान प्रतिनिधि नीरज यादव, नवनीत, पंकज आदि ने शुभकामनाएं दी.
कक्षा नौ में नहीं हो सका ऊषा सिंह का दाखिला
किन्हीं वजहों से नौवीं कक्षा में दाखिला नहीं ले सकी उषा के अंदर गजब की दृढ़ इच्छा शक्ति है. वह राष्ट्रीय स्तर पर अपने जनपद, अभिभावक व प्रशिक्षक का नाम रोशन करने के इरादे से प्रशिक्षण क्षेत्र में भाग लेने के लिए दिल्ली रवाना हुईं है. बालिका के पिता अमर सिंह समारोहों में लाइट लगाने का काम करते हैं, मां सिंह सुमन सिंह गृहिणी हैं. उषा की बड़ी बहन अर्चना की शादी हो चुकी है. दो छोटे भाई देवेंद्र और उपेंद्र है.