रायबरेली : ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की युवती शौच के लिए घर से निकली और संदिग्ध अवस्था में गायब हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. उसकी बड़ी बहन ने कोतवाली में तहरीर देकर गांव के ही एक युवक पर उसकी बहन को गायब करने का आरोप लगाया है.
मामला कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है. महिला का कहना है, कि गुरुवार की शाम को उसकी छोटी बहन शौच के लिए घर से बाहर निकली थी. उस समय वह घर पर नहीं थी. तब से उसकी बहन वापस नहीं लौटी है. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लग पा रहा है. महिला का आरोप है, कि कुछ दिन पूर्व गांव के ही एक युवक ने उसके साथ छेड़खानी की थी, जिसका विरोध करने पर उसने उसे गायब करने की धमकी दी थी. महिला ने आशंका जाहिर की है. कि उसकी बहन को उसी व्यक्ति ने गायब कर दिया है.
कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि लापता युवती की तलाश की जा रही है. जल्द ही खोज कर परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा.