रायबरेली: रविवार की दोपहर धान की फसल की निराई कर रहे एक किसान की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
डीह थाना क्षेत्र के पोठई गांव निवासी रामखेलावन (45 वर्ष) रविवार दोपहर खेत में धान की निराई कर रहा था। अचानक बादल गरजे, चमके और बरसात होने लगी। जब तक रामखेलावन कुछ समझ पाता और बचाव के लिए कहीं जाता कि बिजली चमकी और उनकी मौत बनकर उन्हीं पर आ गिरी.
आकाशीय बिजली गिरते ही आसपास के लोग सहम व डर गए। थोड़ी देर बाद उन्हें लगा कि खेत में काम कर रहे रामखेलावन पर ही बज्रपात हुआ है। लोग आवाज देते हुए उसी ओर भागे तो देखा कि किसान की जीवन लीला समाप्त हो चुकी थी.
डीह थानाध्यक्ष जितेंद्र मोहन सरोज ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर राजस्व विभाग को सूचित कर दिया गया है.