रायबरेली: खीरों थाना क्षेत्र के कमाल पुर गांव के निवासी देवर ने चचेरी साली से शारीरिक संबंध बनाए. साली द्वारा शादी का दबाव बनाने पर देवर मुकर गया. तब साली ने देवर के बिरुद्ध पहले शारीरिक संबंध बनाने के बाद शादी से इनकार करने का आरोप लगाया है.
डलमऊ थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासिनी एक युवती खीरो थाने में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है. कि उसकी बहन के चचेरे देवर ने फोन से बात करके नजदीकियां बढ़ाई, फिर शादी का झांसा देकर मां की गैर मौजूदगी में घर आकर मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाया. तथा 2 दिसम्बर की रात तीन बजे अपने गांव की बाग में ले जाकर मेरे साथ दुष्कर्म किया .तथा अब शादी से इनकार कर रहा है.
प्रभारी निरीक्षक बालेदु गौतम ने बताया कि, प्रार्थना पत्र मिला है. जांच की जा रही है जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.