रायबरेली: भांजे संग भागी 7 बच्चों की मां ने कर ली कोर्ट मैरिज, पति ने लगाई पुलिस से गुहार

रायबरेली: रायबरेली जनपद के महराजगंज थाना क्षेत्र के एक गांव से चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है. यहां सात बच्चों की मां अपने प्रेमी भांजे के साथ पैसे लेकर फरार हो गई है. वहीं परेशान पति ने बच्चों के साथ महराजगंज कोतवाली पहुंच कर पुलिस को शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है. जानकारी के मुताबिक, हराजगंज के पूरे अचली गांव निवासी राजकुमार पत्नी लालती व बच्चों के साथ दिल्ली में रहकर एक फार्म हाउस में माली का काम करते हैं.
2 अगस्त को राजकुमार ने अचली गांव में निर्माणाधीन अपने मकान की छत डलवाने के लिए पत्नी लालती को तीन लाख रुपए नगद देकर घर भेजा और कहा कि गांव जाकर मकान की छत डलवाने की व्यवस्था जुटाओ हम छुट्टी लेकर बच्चों के साथ बाद में आ जाएंगे. एक सप्ताह बाद राजकुमार ने गांव में भाइयों से जानकारी ली कि छत डालने का सामान आया कि नही तब पता चला कि न तो उनकी पत्नी लालती गांव पहुची और न ही छत डालने के लिए कोई सामान आया.
यह बात सुनकर परेशान पति ने अपने सगे-संबंधियों को फोन करना शुरू किया तो पता चला कि उसकी पत्नी लालती हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के देवैचा मजरे लाही निवासी उसके 22 वर्षीय भांजे उदयराज के साथ रह रही है. परेशान पति राजकुमार कुछ रिस्तेदारो को लेकर भांजे के घर गया तो पत्नी ने कहा कि हमने भांजे उदयराज के साथ कोर्ट मैरिज कर ली है. अब हम इनके साथ ही रहेंगे. बच्चों की बात करने पर पत्नी ने कहा कि बच्चों से हमारा कोई लेना देना नहीं है.
काफी मान मनौव्वल के बाद भी पत्नी ने आने से इंकार कर दिया तो पति राजकुमार ने बच्चों के साथ कोतवाली पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है. उधर महराजगंज कोतवाल जगदीश यादव का कहना है तहरीर मिली है. जांच की जा रही है. कार्यवाही की जाएगी.
Advertisements
Advertisement