रायबरेली: यातायात पुलिस द्वारा बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत नई पहल के तहत यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों के उत्साहवर्धन तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को हतोत्साहित करने के उद्देश्य से सेल्फी प्वाइंट लगाकर जागरुकता अभियान चलाया गया.
यातायात प्रभारी अजय सिंह तोमर ने बताया कि यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों एवं यातायात नियमों का पालन करने वाले चालकों के साथ सेल्फी लेकर उनको जागरुक करते हुए उनसे यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई. पंपलेट व हैंड बिल वितरित किए गए साथ ही शहर में जगह-जगह रात में चमकने वाले यातायात नियमों सम्बन्धी बोर्ड लगवाए गए. शीत ऋतु में कोहरे के कारण दृश्यता के अभाव में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु माल वाहक वाहनों विशेषकर ट्रैक्टर ट्रालियों में निःशुल्क रिफ्लेक्टर टेप लगवाए गए. इसके अतिरिक्त शहर में बाजार तथा सार्वजनिक मार्गों स्कूलों एवं सड़कों के किनारे वाहन खड़ा करके जाम का कारण बनने वाले वाहनों को हटवाया गया.
ट्रैफिक इंचार्ज ने बताया कि यातायात नियमों अनुपालन न करने वालों के विरुद्ध प्रवर्तन कार्रवाई करते हुए, कुल 289 चालान करते हुए 4 लाख 92 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया .