रायबरेली जनपद के खीरो थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सभा लच्छीपुर के सुखऊ खेड़ा गांव में बुधवार की रात नेहा पुत्री रामू विश्वकर्मा (24 वर्ष) ने फांसी लगाकर जान दे दी. इस घटना से परिवार में हड़कंप मच गया.
मिली जानकारी के अनुसार नेहा की शादी अभी हाल ही में 20 अप्रैल 2025को जाजमऊ के पास स्थित त्रिभुवन खेड़ा कानपुर निवासी आशीष से हुई थी. रक्षाबंधन पर्व के बाद वह अपने मायके आ हुई थी. परिजनों ने बताया कि वह नवरात्र में ससुराल जाने के लिए कह रही थी बीती रात उसके पति आशीष से फोन पर वाद विवाद हुआ. उसके बाद उसने फोन उठाना बन्द कर दिया. तब पति आशीष ने नेहा की मां अनीता को फोन कर जानकारी दी. मां अनीता और छोटा भाई आदर्श ने कमरे के खिड़की से अंदर देखा तो नेहा का शव फांसी के फंदे में झूल रहा था. परिजनो का आरोप है कि सास, ससुर,पति आशीष व अन्य परिजनों द्वारा लगातार घरेलू हिंसा और प्रताड़ना की जाती थी इस वजह से कदम उठाया.
घटना की जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया।रात में ही 112 पुलिस व खीरों थाना की पुलिस और सेमरी चौकी इंचार्ज कुलदीप सिंह बुंदेला मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. खीरों इंस्पेक्टर संतोष सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.