रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद की शहर कोतवाली पुलिस ने विभिन्न धाराओं में वांछित चल रहे गैंगस्टर एक्ट के आरोपी महेश कुमार को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायालय चालान किया है. कोतवाल राजेश कुमार सिंह के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त महेश कुमार निवासी ग्राम पूरे भीखा थाना भदोखर का रहने वाला है.
उसके विरुद्ध कोतवाली क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों से जुड़े कई केस दर्ज हैं. अपराध में लगातार सक्रियता और संगठित रूप से अपराध करने की प्रवृत्ति को देखते हुए पुलिस ने उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की थी. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभियुक्त काफी दिनों से फरार चल रहा था.
पुलिस टीम उसकी लगातार तलाश में जुटी हुई थी. शुक्रवार को पुख्ता सूचना के आधार पर उसकी घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद उसे कड़ी सुरक्षा के बीच न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया.