खाने के पैसे मांगे तो पुलिस वालों ने ढाबा मालिक को पीटा, SP ने दोनों सिपाहियों को किया सस्पेंड

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में खाकी ने एक बार फिर शर्मसार किया है. ढाबे पर खाने के पैसे मांगने पर दो सिपाहियों ने जमकर उत्पात मचाया. यही नहीं विरोध करने पर ढाबा संचालक को लात घूंसों से बेरहमी से पीटा. पूरे मामले का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने एक्शन लिया. उन्होंने शनिवार को दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया. मामला डीह थाना इलाके का है.

Advertisement1

बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात को दो पुलिसकर्मी खाने के लिए ढाबे पर पहुंचे थे. दोनों पुलिसकर्मियों ने ढाबे पर खाना खाया और बिना पैसे दिए ही जाने लगे. इस बीच ढाबा संचालक ने दोनों पुलिसकर्मियों से खाने के रुपये मांगे. इस पर दोनों पुलिसकर्मी आग बबूला हो गए. आरोप है कि दोनों पुलिसकर्मियों ने ढाबा संचालक से गाली गलौज शुरू कर दी.
ढाबे पर मौजूद एक शख्स ने पुलिस कर्मियों की हरकत का विरोध किया और पुलिस के अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही. इस पर दोनों पुलिसकर्मी उसके साथ मारपीट करने लगे. साथ ही लात घूंसों से मारना शुरू कर दिया. पुलिस कर्मी की इस हरकत का किसी ने मोबाइल में वीडियो शूट कर लिया. इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडियो पर अपलोड कर दिया. वीडियो सामने आते ही रायबरेली पुलिस की फजीहत शुरू हो गयी.

पुलिस कर्मियों की इस हरकत के बाद ढाबे पर लोगों की भीड़ लग गई, तो दोनों आरोपी पुलिसकर्मी मौके से फरार हो गए. वीडियो देखने के बाद रायबरेली जिले के एसपी डॉ यशवीर सिंह ने मामले का संज्ञान लिया. उन्होंने दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित करते हुए जांच के आदेश दिए.एसपी डॉ यशवीर सिंह ने बताया कि दोनों पुलिसकर्मी रवि चौधरी और अंकुर चौधरी डीह थाने में तैनात थे. दोनों को निलंबित कर दिया गया है.और सीओ सलोन को जांच सौंपी गई है.

Advertisements
Advertisement