Vayam Bharat

रायबरेली: बोर्ड परीक्षा केंद्र की अंतिम सूची जारी होने की तैयारी, भेजी गई रिपोर्ट

रायबरेली: जिले से बोर्ड परीक्षा केंद्रों की आपत्तियों के निस्तारण की रिपोर्ट भेज दी गई है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण की आधिकारिक अंतिम सूची का इंतजार है, फिलहाल जिले के सूत्रों की माने तो इस बार 105 केंद्रों की अनंतिम सूची जारी हुई थी, जिसमें चार परीक्षा केंद्र काटे गए हैं और नए आठ केंद्र बनाए गए हैं. इस तरह इस बार जिले में 109 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं,परीक्षा केंद्रों के संबंध में लगभग 79 आपत्तियां आई हैं, जिनमें 35 शिकायतें दूरी को लेकर हैं, जबकि 27 नए केंद्र बनाने के लिए हैं 15 आपत्तियां क्षमता से अधिक केंद्र बनाने को लेकर की गई थीं. दो आपत्तियां केंद्र निरस्त करने को लेकर हुई थीं. सभी आपत्तियां का निस्तारण जिला स्तरीय समिति ने कर दिया था इसके बाद रिपोर्ट बोर्ड भेजी गई हैं.

Advertisement

जिला स्तरीय समिति की जांच रिपोर्ट यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई. अब बेवसाइट पर परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी होने का इंतजार है. फिलहाल परीक्षार्थी आवंटन सहित जारी की गई अनंतिम सूची में 105 परीक्षा केंद्र तय किए गए थे, जिनमें चार काटे गए हैं और आठ नए केंद्र बनाए गए है। अब यह संख्या 109 हो गई है, यूपी बोर्ड परीक्षा में 75821 परीक्षार्थी शामिल होंगे. जिनमें हाईस्कूल के 39961 और इंटरमीडिएट के 35860 परीक्षार्थी शामिल हैं.

क्या बोले जिम्मेदार

यूपी बोर्ड के परीक्षा केंद्रों की अनंतिम सूची आने के बाद आपत्तियां मांगी गई थी. सभी आपत्तियों की जांच हुई है. जिला स्तरीय समिति से इन आपत्तियों के निस्तारण के बाद जांच रिपोर्ट बोर्ड भेजी जा चुकी है.

इनसेट संस्कृत बोर्ड के तीन परीक्षा केंद्र बने

उत्तर प्रदेश संस्कृत माध्यमिक शिक्षा परिषद की पूर्व मध्यमाद्वितीय ,उत्तर मध्यमा प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं फरवरी में प्रस्तावित हैं, जिसके लिए जिले में संत कवर इंटर कालेज,श्री विश्वनाथ सिंह संस्कृत महाविद्यालय ,दीनदयाल उपाध्याय इंटर कालेज सहित तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें 511 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

संजीव कुमार सिंह, डीआईओएस

Advertisements