Uttar Pradesh: रायबरेली सांसद राहुल गांधी को सोशल मीडिया पर जान से मारने की मिली. धमकी के मामले में आरोपी पर कार्यवाही की मांग को लेकर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में छात्र नेताओं ने मुंशीगंज एसएचओ को शिकायत पत्र सौंपकर कार्यवाही की मांग की है.
दरअसल कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर रायबरेली सांसद राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी मिली थी.बुद्धादित्य मोहंती के नाम ने सोशल मीडिया यूजर द्वारा धमकी दी गई. राहुल गांधी को मिली धमकी के बाद एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष सुमित तिवारी ने मुंशीगंज एसएचओ शिवकांत त्रिपाठी को शिकायती पत्र सौंपकर कार्यवाही की मांग की है.
सोशल मीडिया यूजर द्वारा लिखा गया है कि जर्मनी में गेस्टापो था,इजराइल में मोसाद है,यूएएस में सीआईए है,अब भारत मे लारेंस विश्नोई है।इस सूची में अगला नाम ओवैसी और राहुल गांधी का है. एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष सुमित तिवारी ने इस गंभीर मामले पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की धमकियाँ लोकतंत्र के लिए खतरा हैं और प्रशासन को तुरंत कदम उठाने चाहिए. उन्होंने कहा, “हम उम्मीद करते हैं कि पुलिस इस मामले में संज्ञान लेगी और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करेगी.”