रायबरेली: आखिर समाज किधर जा रहा है, कोई दो गज जमीन के लिए तो कोई प्रेमी की चाहत में अपनों को ही निशाना बना रहा है. ऐसा ही एक मामला रायबरेली जिले के हरचंदपुर थाना क्षेत्र में देखने को मिला, जहां एक कलयुगी बहन ने प्रेमी की चाहत में अपने ही भाई को कुल्हाड़ी से काट कर बेरहमी से मौत की नींद सुला दिया. बताया जा रहा है कि भाई हिमांशू, बहन के प्रेम प्रसंग में रूकावट डाल रहा था, जिससे वह नाराज होकर सोते समय प्रेमी के साथ मिलकर भाई को कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर सनसनी फैला दी.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आनन-फानन में घायल को इलाज के अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस घटना में इस्तेमाल आला कत्ल सहित हत्यारन बहन को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक, रायबरेली जिले के हरचंदपुर थाना क्षेत्र स्थित प्यारे पुर गांव निवासी एक किशोरी का एक युवक के साथ प्रेम प्रंसग था. बताया जा रहा है कि उसका भाई हिमांशु इसका विरोध कर रहा था, जिसे लेकर आए दिन घर में विवाद होता था.
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. सीओ महराजगंज प्रदीप कुमार ने बताया कि पूछताछ में मृतक की बहन ने जुर्म कबूल कर लिया और उसने ही बताया कि उसने ही कुल्हाड़ी से काटकर अपने भाई हिमांशु की हत्या कर दी है. पुलिस ने निशान देही पर हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल कुल्हाड़ी को भी बरामद कर लिया है और आरोपी नाबालिक बहन को भी पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है.