रायबरेली: घर में सोते वक्त पिता-पुत्र को सांप ने डसा, 8 वर्षीय पुत्र की मौत, पिता की हालत गंभीर

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद में उस समय हड़कंप मच गया जब घर पर सोते वक्त पिता-पुत्र को सांप ने डस लिया . परिजन आनन-फानन पिता-पुत्र को अस्पताल लेकर गए जहां चिकित्सकों ने 8 वर्षीय पुत्र को मृत घोषित कर दिया .वहीं पिता हालत गंभीर बनी हुई है.

यह घटना महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के दुर्गापुर मजरे कुशमहुरा गांव का है. गुरुवार सुबह करीब 6 बजे जब विनोद कुमार (32 वर्ष) और उनका 8 वर्षीय बेटा कृष्ण कुमार घर में सो रहे थे.तभी उनके बिस्तर पर आए विषैले सांप ने दोनों को डस लिया.इस घटना से परिजनों में हड़कंप मच गया. परिजन तुरंत दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महाराजगंज ले गए. जहां डॉक्टर अनिल भारद्वाज ने दोनों के शरीर पर सांप के काटने के निशान की पुष्टि करते हुए विनोद और कृष्ण की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

अस्पताल में दोनों को एंटीवेनम इंजेक्शन दिया गया. जहां इलाज के दौरान 8 वर्षीय कृष्ण कुमार की मौत हो गई. वहीं विनोद का इलाज जारी है. इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है.

Advertisements
Advertisement