Uttar Pradesh: रायबरेली जनपद में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए रविवार की रात पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने 8 उपनिरीक्षकों व 14 सिपाहियों को इधर से उधर कर दिया. एसपी ने इस फेरबदल में चार चौकी प्रभारियों से जहां चार्ज छीन लिया तो वहीं नए उपनिरीक्षकों को चौकी की कमान सौंपी है.
जिसमें त्रिपुला चौकी इंचार्ज दिलीप शर्मा को शिवगढ़ थाने भेजा है. सलोन कोतवाली में तैनात दरोगा अंकुर दुबे को त्रिपुला चौकी की कमान सौंपी है. परसदेपुर चौकी इंचार्ज कृष्णचंद्र को खीरों थाने में एसएसआई बनाया है. लालगंज कोतवाली में तैनात मोहित कुमार शर्मा को परसदेपुर चौकी इंचार्ज बनाया है. करहिया चौकी इंचार्ज लोकेंद्र सिंह को सलोन कोतवाली भेजा गया है. बछरांवा थाने में तैनात दरोगा नितिन कुमार को करहिया चौकी इंचार्ज बनाया है. गेंगासो चौकी प्रभारी मान सिंह को सरेनी थाना भेजा गया है. डीह में तैनात अरविंद कुमार को गेंगासो चौकी की जिम्मेदारी दी गई है. इनके साथ ही 14 सिपाहियों के भी कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है.