रायबरेली: पुलिस अधीक्षक ने शिवगढ़ थाना परिसर के सौंदर्यीकरण व शिव मंदिर का किया उद्घाटन

रायबरेली: पुलिस अधीक्षक डॉ.यशवीर सिंह ने शिवगढ़ थाना परिसर में शिव मन्दिर, प्रभारी निरीक्षक कक्ष, आगन्तुक कक्ष, अमृत सरोवर तथा थाना परिसर के सौंदरीकरण एवं वृक्षारोपण के लोकार्पण के साथ ही रायबरेली-बाराबंकी बॉर्डर पर स्थित कुम्भी बार्डर पर पुलिस सहायता बूथ एवं चेक पोस्ट का लोकार्पण किया. शनिवार को दोपहर 1 बजे शिवगढ़ थाने पहुंचे एसपी ने थाने के सौंदर्यीकरण को देख गदगद हो गए. उन्होंने थाना प्रभारी निरीक्षक विन्ध्य विनय की पीठ थपथपाते हुए उनके द्वारा कराए गए सौंदर्यीकरण के कार्य की सराहना की.
शिवगढ़ थाने पहुंचे एसपी ने सबसे पहले शिव मन्दिर में माथा टेककर विधि विधान पूर्वक मंत्रोच्चारण के साथ भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की. जिसके उपरान्त उन्होंने फीता काटकर मन्दिर के जीणोद्धार एवं सौंदर्यकरण, प्रभारी निरीक्षक कक्ष के सौदर्यीकरण,अमृत सरोवर तथा थाना परिसर के सौदर्यकरण एवं वृक्षारोपण तथा नवीन आगन्तुक कक्ष का लोकार्पण किया. जिसके पश्चात बांदा-बहराइच हाईवे पर स्थित कुम्भी बार्डर पहुंचे एसपी ने फीता काटकर पुलिस सहायता बूथ एवं चेक पोस्ट का उद्घाटन किया.
इस मौके पर उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि फरियादियों के बैठने के लिए प्रथक आगन्तुक कक्ष नहीं था, थाना परिसर में जलभराव की समस्या बनी रहती थी जिसके दृष्टिगत रखते थाना प्रभारी निरीक्षक विन्ध्य विनय ने बहुत अच्छा कार्य किया है. उन्होंने बताया कि रायबरेली-बाराबंकी बार्डर पर पहले वैकल्पिक पुलिस सहायता बूथ बना था किन्तु धूप और बारिश में काफी समस्या होती थी, क्राइम तथा हाइवे पर होने वाली दुर्घटनाओं की दृष्टि से कुम्भी बार्डर पर स्थाई सहायता बूथ बनने से लोगों को तत्काल पुलिस सहायता मिलेगी.
उन्होंने बताया कि शिवगढ़ थाने के अच्छे कार्यों को देखते हुए मेस के लिए पैसा भेजा जाएगा. इस मौके पर एसडीएम गौतम सिंह, महराजगंज सीओ प्रदीप कुमार, तहसीलदार मंजुला मिश्रा, बीडीओ शिव बहादुर सिंह, कुम्भी प्रधान जानकीशरण जायसवाल, सहित स्थानीय थाने की समस्त पुलिसकर्मी एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व आम जनमानस उपस्थित रहा.
Advertisements
Advertisement