रायबरेली: फोन पर बात करते हुए किशोर ने नहर में लगाई छलांग, 24 घंटे बाद शव बरामद

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद में एक 17 वर्षीय किशोर ने संदिग्ध परिस्थितियों में शारदा नहर में छलांग लगा दी. जिसकी तलाश लगातार पुलिस के द्वारा की जा रही थी. 24 घंटे बाद किशोर का शव घटनास्थल से कुछ दूरी पर बरामद हुआ. हादसे से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बुधवार को बछरावां थाना क्षेत्र के देवपुरी के पास स्थित शारदा नहर में एक 17 वर्षीय किशोर ने मोबाइल पर बात करते हुए छलांग लगा दी. नहर में छलांग लगाने की जानकारी आसपास जानवर चरा रहे लोगों के द्वारा परिजनों को दी गई.

परिजनों के मुताबिक, किशोर विजय शुक्ला पुत्र स्वर्गीय सुशील कुमार शुक्ला उम्र लगभग 17 वर्ष निवासी कायस्थन टोला बछरावां बुधवार शाम को कपड़े आदि पहनकर तैयार होकर घर से निकला था. घटना की जानकारी पुलिस को होते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गई और किशोर की तलाश की जाने लगी. देर रात्रि तक किशोर की तलाश जारी रही.

बृहस्पतिवार सुबह से ही किशोर की तलाश की जा रही है. पुलिस के द्वारा नहर के बहाव को कम कराया गया है. लगातार खोजबीन के पश्चात घटना के लगभग 24 घंटे बाद किशोर का शव घटनास्थल से कुछ दूरी पर बरामद हुआ. पुलिस व परिवारी जनों की सहमति पर शव का पोस्टमार्टम करने के इनकार के पश्चात पुलिस ने शव का पंचनामा कर पारिवारिक जनों को सौंप दिया है. किशोर की मौत के पश्चात पारिवारिक जनों का रो रोकर बुरा हाल है.

Advertisements
Advertisement