रायबरेली: टेंपो अनियंत्रित होकर पलटा, मुंडन संस्कार में शामिल होने जा रहे 9 लोग घायल

रायबरेली: जनपद के लालगंज में मुंडन समारोह में शामिल होने जा रहे 9 लोग टैंपो पलटने से घायल हो गए जिनमें से तीन लोगों को लालगंज अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है. पूरे दरोगिन मजरे लोदीपुर उतरावा गांव निवासी रोहित के बेटे का मुंडन था. सभी लोग मुंडन में शामिल होने के लिए बेहटा कला गांव स्थित मंदिर जा रहे थे.

परिजन समेत नाते रिश्तेदार व ग्रामीण पांच वाहनों से मंदिर जाने के लिए निकले थे. जिनमें से चार वाहन तो आगे निकल गए जबकि टैंपो लालगंज सरेनी मुख्य मार्ग पर पूरे ओरी गांव के निकट अनियंत्रित होकर अचानक पलट गया. जिसके चलते टैंपो में सवार केतकली पत्नी गंगा प्रसाद, सावित्री पत्नी शिवबोध, माल्ती पत्नी रामशंकर, सविता पत्नी रमेश, कृष्णावती पत्नी रजोल, गुलाबा पत्नी नरेश, गोल्डी पत्नी अमित, अर्चना पुत्री शिवलाल तथा राजवती पत्नी राकेश घायल हो गई. टैंपो के पलटने से वहां पर चीख पुकार मच गई.

राहगीरों व स्थानीय लोगों ने दौड़कर घायलों को टैंपो से किसी प्रकार बाहर निकाला. सभी घायलो को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद राजवती, गोल्डी व सावित्री को गंभीर दशा में जिला अस्पताल रेफर किया गया है. लालगंज कोतवाल प्रमोद सिंह ने बताया की घायलों को अस्पताल भेजा गया है जहाँ उनका इलाज चल रहा है.

Advertisements
Advertisement